क्या आप जानते है कि Father Of Blood Group के नाम से कौन जाने जाते है ?
Father Of Blood Group के नाम से कार्ल लैंडस्टीनर [Karl Landsteiner] जाने जाते है
कार्ल लैंडस्टेनर को आधुनिक ब्लड ट्रांसफ्यूजन का पितामह कहा जाता है और यही वजह है कि उनके जन्मदिन यानी कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्ल लैंडस्टेनर का जन्म 14 जून 1868 को हुआ था. साल 1901 में कार्ल ने A,B,O जैसे ब्लड ग्रुप का पता लगाया.
0 Comments